एक्टर योगेश त्रिपाठी छोटे पर्दे की मशहूर एक्टर्स में से एक हैं
सीरियल हप्पू की उलटन पलटन में अपनी कॉमेडी से घर-घर में एक पहचान बनाई
आज हजारों कमाने वाले योगेश कभी 600 सौ रुपया सिर्फ कमाते थें
उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि अपने पापा से झूठ बोलकर एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी
उनके पापा चाहते थे कि बेटा एक्टर नहीं टीचर बने
लेकिन उन्हें एक्टिंग करना पसंद था जिसके वजह से मुंबई आए और थिएटर ज्वाइन किया
एक्टर वहा प्ले किया करते थे जिसके लिए उन्हें एक दिन का 600 सौ रुपया मिलता था
पैसे नहीं होने के कारण उन्होंने कई रातें रेलवे स्टेशन पर गुजारी हैं
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार योगेश त्रिपाठी की कुल नेटवर्थ 15 करोड़ के आस पास है
आज उन्हें एक एपिसोड के लिए करीब 35 हजार रुपये मिलता हैं