18 जनवरी 2022 को मंगलवार का दिन है. शास्त्रों में मंगलवार का दिन हनुमान जी का प्रिय दिन माना गया है.

पंचांग के अनुसार 18 जनवरी को पड़ने वाला मंगलवार विशेष है. इस दिन हिंदू कैलेंडर का 11वां महीना आरंभ हो रहा है.

मंगलवार के दिन से माघ माह का आरंभ हो रहा है. धार्मिक दृष्टि से माघ माह को विशेष माना गया है.

मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित है. इस दिन पूजा करने से हनुमान जी की कृपा प्राप्त होती है.

मंगलवार को हनुमान चालीसा और सुंदर कांड का पाठ उत्तम माना गया है. इससे जीवन में सुख-समृद्धि आती है.

हनुमान जी की पूजा करने से घर का वास्तु दोष भी दूर होता है. घर से नकारात्मक ऊर्जा नष्ट हो जाती है.

हनुमान जी की पूजा संकटों से भी बचाती है. इसीलिए हनुमान जी को संकट मोचन भी कहा गया है.

वर्तमान समय में मिथुन, तुला पर शनि की ढैय्या और धनु, मकर तथा कुंभ शनि की साढ़े साती चल रही है.

मान्यता है कि शनि देव हनुमान भक्तों को परेशान नहीं करते हैं.

मंगलवार को पुष्य नक्षत्र पड़ रहा है. इसे नक्षत्रों का राजा माना गया है. इस दिन हनुमान जी की पूजा का विशेष संयोग बना हुआ है.