अगर आपके जीवन में एक के बाद एक परेशानी आ रही है



तो मंगलवार के दिन इन उपायों को जरूर अपनाएं.



बजरंगबली की कृपा से आपका जीवन सुखी बन जाएगा.



आर्थिक स्थिति को ठीक करने के लिए



मंगलवार के दिन आपको हनुमान जी के



इस मंत्र का 21 बार जप करना चाहिए. मंत्र है- 'ऊँ हं हनुमते नमः'



काम की सफलता सुनिश्चित करना चाहते हैं तो



मंगलवार के दिन एक सफेद कोरा कागज और केसरीया सिन्दूर लें,



उस सिन्दूर में थोड़ा-सा चमेली का तेल मिलाकर, उससे सफेद कोरे कागज पर भगवान राम का नाम लिखें.



11 बार 'राम' नाम लिखना है, उस कागज को मोड़कर अपने पर्स में रख लें.



स्मरण शक्ति को तेज करना चाहते हैं तो मंगलवार रात को सोते समय अपने सिरहाने चंदन का टुकड़ा रख कर सोएं.



सुबह चंदन के टुकड़े को किसी धार्मिक स्थल या मंदिर में दान कर दें.