12 जनवरी को फिल्म हनु मान सिनेमाघर में रिलीज हुई

हनु मान की रिलीज के दो हफ्ते बाद फाइटर थिएटर्स में आई

फिल्म हनु मान ने पहले हफ्ते 89.8 करोड़ का कलेक्शन किया

दूसरे हफ्ते फिल्म का कलेक्शन 60.6 करोड़ रुपये हुआ है

तीसरे वीकेंड भी फिल्म ने दमदार कमाई की

थर्ड वीकेंड फिल्म हनु मान का कलेक्शन 22.3 करोड़ रुपये हुआ

रिलीज के तीसरे सोमवार फिल्म के कलेक्शन की रफ्तार कम हुई है

Sacnilk के मुताबिक, 18 वें दिन सोमवार को फिल्म ने 1.75 करोड़ रुपये कमाए

फाइटर ने रिलीज के 5 वें दिन सोमवार को 8 करोड़ का कलेक्शन किया

फिल्म हनु मान का 18 दिनों में 174.45 करोड़ का कलेक्शन हो गया है

5 दिनों में फाइटर ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 126.5 करोड़ का बिजनेस कर लिया है