हंसिका और सोहेल कथूरिया ने 4 दिसंबर 2022 को जयपुर में सात फेरे लिए थे

Image Source: manav manglani

शादी के बाद आज 6 दिसंबर को एयरपोर्ट पर दोनों की पहली फोटोज सामने आई हैं

पिंक सिल्क सलवार कुर्ते में हंसिका बहुत खूबसूरत लग रही हैं



हंसिका के कुर्ते और दुपट्टे में काफी अच्छा वर्क किया हुआ है



सोहेल पीच कलर के सिल्क कुर्ता पजामा में काफी जंच रहे हैं



माथे में सिंदूर, हाथों में मेहंदी और चूड़ा पहने हंसिका की खूबसूरती काबिले तारीफ है

गले में मंगलसूत्र डाले हंसिका काफी सुंदर लग रही हैं



हंसिका और सोहेल दोनों काफी सिंपल और सादगी से भरे दिख रहे हैं



हस्ते मुस्कुराते हंसिका और सोहेल काफी अच्छे दिख रहे हैं.

हंसिका मोटवानी और सोहेल एक दूसरे के लाइफ पार्टनर बन बेहद खुश हैं