सृष्टि जैन की एक्टिंग से हर कोई वाकिफ है, लेकिन वो कितनी पढ़ी-लिखी हैं स्लाइड्स के जरिए जानें



सृष्टि जैन का जन्म 1996 में 30 नवंबर को हुआ था



सृष्टि का होमटाउन भोपाल में है, ऐसे में उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई वहीं से की



उसके बाद सृष्टि ने साइकोलॉजी में बैचलर की डिग्री ली



हालांकि सृष्टि ने किस कॉलेज और स्कूल से पढ़ाई की है उसके बारे में जानकारी नहीं है



सृष्टि ने टीवी पर सुहानी सी एक लड़की से डेब्यू किया था



सृष्टि को पॉपुलैरिटी मिली मेरी दुर्गा में दुर्गा संजय अहलावत की भूमिका निभाकर



बॉलीवुड में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर वॉर छोड़ ना यार से डेब्यू किया था



रिपोर्ट कि मानें तो एक्टर अनुज पंडित शर्मा को सृष्टि डेट कर रही हैं



सृष्टि के सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोवर्स हैं