गुरुद्वारा आनंदपुर साहिब सिखों के प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक है.



गुरुद्वारा आनंदपुर साहिब चंडीगढ़ से 80 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.



गुरुद्वारा आनंदपुर साहिब का निर्माण सिखों के 9वें गुरु गुरु श्री तेग बहादुर जी ने सन् 1664 में बनवाया था.



गुरु श्री तेग बहादुर जी के पुत्र गुरु गोबिंद सिंह जी ने इस गुरुद्वारे में 25 साल व्यतीत किए.



सन् 1699 में गुरु गोबिंद सिंह में खालासा पंथ की स्थापना यहीं से की थी.



सन् 1936- 1944 में इसे तख्त श्री केसरगढ़ साहिब बनाया गया.



तख्त श्री केसरगढ़ साहिब सिख धर्म के पांच तख्तों में से तसका तख्त है.



ऐसी मान्याता है कि तख्त साहिब भी प्राचीन शस्त्र पाए गए हैं.



ऐसा माना जाता है कि इस गुरुद्वारे में माथा टेकने से लोगों की मुराद पूरी होती है.