मोस्ट रोमांटिक कपल गुरमीत- देबीना जल्द ही पैरेंट्स बनने वाले हैं

कपल ने इंस्टाग्राम पर फैन्स के साथ गुडन्यूज शेयर की है

शादी के लम्बे वक्त के बाद कपल के घर में किलकारियां गूंजने वाली हैं

तस्वीर में देबीना अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं

एक्ट्रेस ने हाल ही में बेबी बंप वाली फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है

लम्बे वक्त से स्टार कपल को इस खुशखबरी के बेसब्री से इंतजार था

गुरमीत चौधरी ने कैप्शन में लिखा- हम 2 से 3 बनने जा रहे हैं

गुरमीत- देबीना को फैंस ढेरों बधाई संदेश भेज रहे हैं

देबिना और गुरमीत ने 11 साल पहले एक मंदिर में शादी की थी

यह दोनों स्टार्स सीरियल ‘रामायण’ में साथ नजर आए थे