भगवान जगन्नाथ की 148वीं रथयात्रा शुक्रवार सुबह अहमदाबाद में शुरू हो गई है



पुरानी परंपरा के अनुसार खलासी समुदाय ने शहर के जमालपुर क्षेत्र में स्थित जगन्नाथ मंदिर से बाहर निकाला



तीन रथों की भव्य शोभायात्रा 400 वर्ष पुराने मंदिर से शुरू हुई



इस यात्रा में भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा रथों पर सवार होकर शहर का चक्कर लगाते हैं



प्राचीन कथा के अनुसार, एक बार देवी सुभद्रा ने पुरी शहर देखने की इच्छा व्यक्त की थी



उस समय भगवान जगन्नाथ और बलभद्र उन्हें रथ पर बिठाकर शहर का भ्रमण कराने निकले



रास्ते में वे थोड़ी देर के लिए अपने मौसी गुंडिचा के मंदिर में रुके



तभी से हर साल इस घटना को याद कर रथ यात्रा निकाली जाती है



तीनों रथ इसी मंदिर तक जाते हैं और वहाँ सात दिनों तक विश्राम करते हैं



हर साल हजारों श्रद्धालु इस यात्रा में शामिल होने आते हैं और रथ खींचने का मौका पाते हैं