देश को रविवार (25 फरवरी) को सबसे लंबा केबल-स्टे ब्रिज मिल गया

पीएम मोदी ने अरब सागर पर बने पुल का उद्घाटन किया

यह पुल ओखा को बेट द्वारका द्वीप से जोड़ता है

समंदर पर तैरता यह ब्रिज 2.3 किलोमीटर लंबा है

इस ब्रिज को खास तरीके से डिजाइन किया गया है

ब्रिज का नाम श्रीकृष्ण के सुदर्शन चक्र पर रखा गया है

इस ब्रिज के पाइलॉन्स श्रीकृष्ण की मूर्ति के आकार के हैं

ब्रिज के पाइलॉन्स पर मोर के पंख बने हुए हैं

इसके अलावा, इस ब्रिज के पाथ-वे पर गीता का सार लिखा हुआ है

यहां भगवान विष्णु के कई नाम भी लिखे हुए हैं.

Thanks for Reading. UP NEXT

गुजरात में किस धर्म के कितने लोग रहते हैं?

View next story