ICC चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मुकाबला

Image Source: PTI

ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा ने प्रतिक्रिया दी है

Image Source: rivabajadeja Instagram

गुजरात से BJP की विधायक रिवाबा जडेजा ने टीम इंडिया की जीत पर अपना भरोसा जताया है

Image Source: rivabajadeja Instagram

रिवाबा जडेजा ने कहा- लीग मैचों में अच्छा प्रदर्शन रहा है, सेमीफाइनल की बाधा को भी पार कर लेंगे

Image Source: rivabajadeja Instagram

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच एक अलग ही हाईवोल्टेज मैच रहता है- रिवाबा

Image Source: rivabajadeja Instagram

रिवाबा जडेजा ने कहा कि निश्चित रूप से फाइनल में अपनी जगह बनाएंगे

रवींद्र जडेजा के परफॉर्मेंस पर रिवाबा ने कहा कि निश्चित रूप से मेरे पति का अहम रोल रहता है



जडेजा ने 17 अप्रैल 2016 को रीवाबा से शादी की थी, दोनों की एक बेटी है

Image Source: rivabajadeja Instagram

रिवाबा जडेजा पहली बार बीजेपी के टिकट पर जामनगर नॉर्थ से चुनाव लड़ीं

Image Source: rivabajadeja Instagram

उन्होंने 2022 के चुनाव में आप के उम्मीदवार को हराया, तीसरे स्थान पर कांग्रेस के उम्मीदवार रहे

Image Source: rivabajadeja Instagram