मणिनगर कभी मणिपुर के नाम से जाना जाता था जो अब अहमदाबाद का प्रमुख इलाका है

Image Source: pinterest

1915 में सेठ मणेकलाल मणिलाल ने अहमदाबाद नगर निगम को बड़ी जमीन दान में दी थी

Image Source: pinterest

इसी दान की भूमि पर नियोजित विकास की शुरुआत हुई और क्षेत्र का नाम मणिपुर रखा गया

Image Source: pinterest

समय के साथ मणिपुर ने मणिनगर का रूप लिया जिसे आज अहमदाबाद का दादर भी कहा जाता है

Image Source: pinterest

मणिनगर की ऐतिहासिक पहचान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी जुड़ी है

Image Source: pinterest

मोदी ने मुख्यमंत्री रहते हुए 2002 से 2014 तक मणिनगर विधानसभा का प्रतिनिधित्व किया

Image Source: pinterest

मणिनगर क्षेत्र में कभी एक छोटा सैन्य ठिकाना भी था जो मध्यकाल में सक्रिय था

Image Source: pinterest

हौज-ए-कुतुब, जो अब कांकरीया झील के नाम से प्रसिद्ध है उस दौर का प्रमुख स्थल था

Image Source: pinterest

इस झील का निर्माण सुल्तान कुतुबुद्दीन ने करवाया था जो अहमदाबाद का ऐतिहासिक हिस्सा है

Image Source: pinterest

1926 में सरदार वल्लभभाई पटेल ने मणिनगर की टाउन प्लानिंग योजना का नेतृत्व किया जो उस समय की सबसे बड़ी नगर योजनाओं में से एक थी.

Image Source: pinterest