गुजरात अपनी विविध संस्कृति और स्वादिष्ट भोजन के लिए भी प्रसिद्ध है वैसे तो गुजरात राज्य अमीरों का राज्य माना जाता है, जहां व्यापार और उद्योग का महत्वपूर्ण योगदान है लेकिन अभी भी गुजरात के कई इलाकों में गरीबी दिखाई देती है नीति आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात में लगभग 38.09 प्रतिशत लोगों को स्वस्थ भोजन नहीं मिलता है यहां के गांवों में 44.45 प्रतिशत लोग न्यूट्रिशन युक्त आहार से वंचित हैं वहीं शहरों में यह आंकड़ा लगभग 28.97 प्रतिशत है अब अगर गुजरात के सबसे गरीब जिलों की बात करें तो गुजरात का सबसे गरीब जिला डांग है यहां लगभग 57.33 प्रतिशत लोग गरीब हैं इसके बाद दाहोद जिला है, जो गरीबी के मामले में दूसरे नंबर पर आता है तीसरे नंबर पर पंचमहल जिला है, जहां भी आर्थिक स्थिति कमजोर है नर्मदा जिला चौथे स्थान पर है जबकि पांचवे स्थान पर बनासकांठा जिला है