द्वारका नगरी जिसे श्री कृष्ण ने बसाया था, बहुत प्रसिद्ध है

हाल ही में इसकी खोज की गई और अरब सागर में इसके साक्ष्य मिले थे

भारत सरकार पनडुब्बी से द्वारका नगरी के दर्शन के लिए एक प्रोजेक्ट पर काम कर रही है

क्या आप जानते हैं कि द्वारका नगरी का पुराना नाम क्या था?

बहुत कम लोग जानते हैं कि द्वारका नगरी का पुराना नाम कुशस्थली था

पौराणिक कथा के अनुसार, महाराजा रैवतक ने समुद्र में कुश बिछाकर यज्ञ किया था

यज्ञ के बाद इस स्थान का नाम कुशस्थली पड़ा था

बाद में यह नगरी उजाड़ हो गई और श्री कृष्ण ने इसे द्वारका के रूप में बसाया

द्वारका नगरी का इतिहास धार्मिक और ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण है

श्री कृष्ण की ओर से बसाई गई द्वारका आज भी भारतीय संस्कृति और धर्म का प्रतीक मानी जाती है.