गुजरात में कितने हैं एशियाई शेर, खुद मुख्यमंत्री ने बताई संख्या

Published by: एबीपी लाइव डेस्क
Image Source: PTI

गुजरात के जंगलों में शेर की संख्या में धीरे-धीरे बढ़ोतरी देखी जा रही है

Image Source: PEXELS

प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने बताया कि 5 सालों में काफी बढ़ोतरी हुई है

Image Source: PTI

गुजरात में एशियाई शेरों की अनुमानित संख्या बढ़कर 891 हो गई है जो पांच साल पहले 674 थी

Image Source: PEXELS

जून 2020 में हुई पिछली गणना में शेरों की संख्या 674 दर्ज की गई थी

Image Source: PEXELS

जून 2020 में हुई पिछली गणना में शेरों की संख्या 674 दर्ज की गई थी

Image Source: PEXELS

यह गणना राज्य के 11 जिलों के 35,000 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में की गई

Image Source: PEXELS

शुरूआती गणना 10 और 11 मई को की गई जबकि अंतिम गिनती 12 और 13 मई को 3,000 से अधिक स्वयंसेवकों की मदद से की गई

Image Source: PTI

एशियाई शेर केवल गुजरात के गिर राष्ट्रीय उद्यान और उससे लगे जिलों में पाए जाते हैं

Image Source: PTI

जूनागढ़, गिर सोमनाथ, भावनगर, राजकोट, मोरबी, सुरेन्द्रनगर, देवभूमि द्वारका, जामनगर, अमरेली, पोरबंदर और बोटाद में एशियाई शेर पाए जाते है

Image Source: PEXELS