प्रेगनेंट हुई 13 साल की रेप पीड़िता, गर्भ गिराने पर हाई कोर्ट का बड़ा फैसला

Published by: एबीपी लाइव डेस्क
Image Source: ABPLIVE AI

देश में प्रेगनेंट हुई रेप पीड़िता के केस किसी न किसी दिन सामने आते ही हैं

Image Source: PEXELS

ऐसे में गुजरात के अहमदाबाद की एक 13 साल की लड़की रेप के बाद प्रेगनेंट हो गई

Image Source: FREEPIK

इस पर गुजरात की हाई कोर्ट ने अपना बड़ा फैसला सुनाया है

Image Source: ABPLIVE AI

13 साल की रेप पीड़िता को हाई कोर्ट ने 33 सप्ताह के गर्भ को समाप्त करने की अनुमति दे दी है

Image Source: FREEPIK

पीड़िता ने बताया कि उसके पड़ोसी ने उसका रेप किया था

Image Source: FREEPIK

न्यायमूर्ति एन देसाई ने कहा कि चिकित्सा संबंधी राय से संकेत मिलता है कि गर्भावस्था को खत्म करना संभव है

Image Source: FREEPIK

उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया में जटिलता का उच्च जोखिम है क्योंकि लड़की एनीमिया से पीड़ित है

Image Source: FREEPIK

कोर्ट ने कहा कि एमटीपी संभव है, इसलिए इसे उसके माता-पिता से लिखित सहमति प्राप्त करने के बाद ही किया जाना चाहिए

Image Source: FREEPIK

गर्भ का चिकित्सीय समापन अधिनियम के तहत गर्भावस्था के 20 सप्ताह के बाद गर्भपात निषिद्ध है

Image Source: FREEPIK