सोना भारतीयों का पारंपरिक निवेश है



यह भले ही शेयर बाजार व कुछ अन्य साधनों जैसा रिटर्न न दे



लेकिन इसका ऐतिहासिक औसत शानदार रहा है



और यह आराम से न सिर्फ महंगाई को मात देने वाला रिटर्न देता है



बल्कि बैंक एफडी की तुलना में भी फायदे का सौदा साबित होता है



अब पिछले एक साल में ही देख लीजिए



पिछले एक साल में सोने का भाव 17 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है



शुक्रवार को एमसीएक्स पर सोना 54,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा



पिछले एक साल का सोने का रिटर्न बैंक एफडी की तुलना में 2 गुने से ज्यादा है



आर्थिक अनिश्चितता का माहौल सोने की चमक को और बढ़ा देता है