AAP ने अमित पालेकर को गोवा में सीएम चेहरा घोषित किया है

अरविंद केजरीवाल ने गोवा में इसका एलान किया

अमित पालेकर वकील और सामाजिक कार्यकर्ता हैं

पालेकर भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने के लिए जाने जाते हैं

पालेकर भंडारी समाज से आते हैं, जिनकी तादाद गोवा में 35% है

नाम का एलान होने पर उन्होंने केजरीवाल के पैर छूए

पालेकर का पहले से राजनीतिक कनेक्शन रहा है

पालेकर की मां 10 साल तक सरपंच रह चुकी हैं

पालेकर सेंट क्रूज़ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे

गोवा में अमित पालेकर को पसंद किया जाता है

पंजाब में भगवंत मान AAP का सीएम चेहरा बनाए गए हैं