चहल और धनश्री ने कूलिंग ऑफ पीरियड से किया इनकार, ये क्या होता है?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: @dhanashree9

धनश्री और युजवेंद्र चहल के तलाक की चर्चा का काफी समय से सुर्खियों में थी

Image Source: pti

इसी बीच चहल और धनश्री के तलाक पर कोर्ट की तरफ से बड़ा फैसला आ गया है

Image Source: @dhanashree9

जिसमें चहल और धनश्री ने कोर्ट की तरफ से मिलने वाला कूलिंग ऑफ पीरियड से इनकार किया है

Image Source: @dhanashree9

ऐसे में आइए जानते हैं कि कूलिंग ऑफ पीरियड क्या होता है, जिस कूलिंग ऑफ पीरियड से चहल और धनश्री ने इनकार किया

Image Source: pti

कूलिंग ऑफ पीरियड शादी बचाने के लिए दिए जाने वाले समय यानी पीरियड को कहा जाता है

Image Source: @dhanashree9

कूलिंग ऑफ पीरियड में कोर्ट की तरफ से शादी बचाने के लिए 6 महीना का समय दिया जाता है

Image Source: @dhanashree9

इस कूलिंग ऑफ पीरियड के तहत कपल्स को एक मौका दिया जाता है, जिसमें वह कुछ समय अलग रहकर शादी बचा सकते हैं

Image Source: @dhanashree9

ऐसे में चहल और धनश्री ने कूलिंग ऑफ पीरियड से इनकार करते हुए आपसी सहमति से तलाक लेने का फैसला किया है

Image Source: @dhanashree9

चहल और धनश्री ने कूलिंग ऑफ पीरियड से इनकार इसलिए किया क्योंकि वह तलाक से पहले ही पिछले ढाई साल से अलग रह रहे हैं

Image Source: @dhanashree9