दुनिया में कहां बनाया गया था सबसे महंगा जूता?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

जूते हमारी डेली लाइफ का अहम हिस्सा है

Image Source: pexels

आज कल कई ब्रांड के महंगे जूते भी आने लगे हैं

Image Source: pexels

लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया में सबसे महंगा जूता कहां बनाया गया था

Image Source: pexels

दुनिया के सबसे महंगे जूते में 30 कैरेट के हीरे जड़े हैं

Image Source: pexels

वहीं इस जूते का नाम मून स्टार शूज है

Image Source: social Media

मून स्टार शूज को इटली के मशहूर डिजाइनर एंतोनियो विएत्री ने बनाया है

Image Source: social Media

इसके अलावा इस जूते को बुर्ज बुर्ज खलीफा के तर्ज पर बनाया गया है

Image Source: social Media

वहीं 2017 में जब यह जूता बना था तब इसकी कीमत लगभग 163 करोड़ रुपये थी

Image Source: social Media

जिस शख्स ने यह जूता खरीदा था उस तक यह जूता हेलीकॉप्टर डिलीवर किया गया था

Image Source: social Media