टेबल पर सबसे पहले किसने खेला था टेनिस?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: freepik

टेबल टेनिस आज के समय में काफी पॉपुलर गेम्स में से एक है

Image Source: freepik

हर साल 23 अप्रैल को वर्ल्ड टेबल टेनिस डे मनाया जाता है

Image Source: freepik

यह दिन दुनिया भर के लोगों को इस खेल में शामिल होने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से मनाया जाता है

Image Source: freepik

चलिए जानते हैं कि टेबल पर सबसे पहले टेनिस किसने खेला था

Image Source: pexels

टेबल पर सबसे पहले टेनिस इंग्लैंड में विक्टोरियन लोगों ने खेला था

Image Source: pexels

19वीं सदी के अंत में लॉन टेनिस से प्रेरणा लेते हुए टेबल टेनिस की शुरुआत हुई

Image Source: pexels

विक्टोरियन लोग डिनर के बाद के मनोरंजन के रूप में घर के अंदर ही टेबल पर इस गेम को खेला करते थे

Image Source: freepik

विक्टोरियन लोग शैंपेन कॉर्क को गेंद की तरह, सिगार के डिब्बों को बैट की तरह और टेबल पर किताबों को नेट की तरह इस्तेमाल करके टेबल टेनिस खेला करते थे

Image Source: freepik

इसके साथ ही टेबल टेनिस को पहले पिंग-पोंग के नाम से जाना जाता था

Image Source: freepik