ये है दुनिया का सबसे महंगा कुत्ता, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

हाल ही में बेंगलुरु के ब्रीडर एस सतीश ने दुनिया का सबसे महंगा कुत्ता खरीदा है

Image Source: @satishcadaboms

एस सतीश मशहूर डॉग ब्रीडर हैं और महंगी नस्ल के कुत्तों के मालिक के तौर पर जाने जाते हैं

Image Source: @satishcadaboms

आउटलेट के अनुसार, बेंगलुरु के एस सतीश, जिनके पास 150 से भी ज्यादा नस्लों के कुत्ते हैं

Image Source: pexels

आइए जानते हैं दुनिया का सबसे महंगा कुत्ता कौन सा है और उसकी कीमत कितनी है

Image Source: pexels

दुनिया का सबसे महंगा कुत्ता वुल्फडॉग है और इसकी कीमत 50 करोड़ रुपये से ज्यादा है

Image Source: pexels

इस कुत्ते को जंगली भेड़िये और कोकेशियान शेफर्ड का मिक्स ब्रीड कहा जाता है

Image Source: pexels

वहीं माना जा रहा है कि वुल्फडॉग अब तक का सबसे महंगा कुत्ता है

Image Source: pexels

इस कुत्ते की प्रजाति अमेरिका में मिली थी और सिर्फ आठ महीने की उम्र में इसका वजन 75 किलोग्राम से ज्यादा हो जाता है

Image Source: pexels

इसके अलावा यह वुल्फडॉग रोजाना लगभग 3 किलोग्राम कच्चा मांस खाता है

Image Source: pexels