दुनियाभर में बहुत से लोग कॉफी के शौकीन होते हैं

क्या आप दुनिया की सबसे महंगी कॉफी के बारे में जानते हैं

दुनिया की सबसे महंगी कॉफी का नाम कोपी लुवाक है

खास बात यह है कि यह बिल्ली का पॉटी से बनाई जाती है

अमेरिका में इस कॉफी का एक कप 6 हजार तक का मिलता है

यह कॉफी सिवेट बिल्ली की पॉटी से बनाई जाती है

दरअसल सिवेट बिल्ली को कॉफी बीन्स काफी पसंद होता है

बिल्ली जब कॉफी बीन्स खाती हैं तो उसका गुदा नहीं पचा पाती

जो कि पॉटी के साथ वैसा ही बाहर आ जाता है

पॉटी से बीन्स को निकाल साफ कर भुन के तैयार कर लिया जाता है.