दुनिया में मीठे पानी का सबसे बड़ा झरना कौन-सा है

Published by: एबीपी लाइव

दुनिया में बहुत सी सुंदर जगह है, जहा लोग जाना पसंद करते हैं

आइए आपको ऐसे ही एक झरने के बारे में बताएं जो मीठे पानी का सबसे बड़ा झरना है

एंजल फॉल्स दुनिया में मीठे पानी का सबसे बड़ा झरना है, जो वेनेजुएला में है

इसकी ऊंचाई लगभग 979 मीटर और चौड़ाई 150 मीटर है

यह झरना गर्मियों में बारिश और नदियों से भरता है

झरने से गिरता पानी बादल जैसा लगता है

इससे गिरने वाला पानी कैनाइमा नेशनल पार्क में जाता है

इसका पानी पीने लायक नहीं होता है, क्योंकि साफ नहीं होता है

यह समुद्री पानी की तरह खारा नहीं होता इसलिए इसे मीठा पानी कहा जाता है