ये है दुनिया का सबसे बड़ा युद्धपोत

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

आज यानी 15 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुंबई के नौसेना डॉकयार्ड में 3 अग्रणी युद्धपोत देश को समर्पित करेंगे

Image Source: pexels

ये तीनों युद्धपोत आईएनएस सूरत, आईएनएस नीलगिरि और आईएनएस वाघशीर है

Image Source: pexels

इन तीनों के भारतीय नौसेना में आने से नौसेना की ताकत और ज्यादा बढ़ जाएगी

Image Source: pexels

साथ ही यह युद्धपोत भारत की समुद्री सुरक्षा को और मजबूत बनाएंगे

Image Source: pexels

ऐसे में आइए आज हम आपको बताते हैं कि दुनिया का सबसे बड़ा युद्धपोत कौन सा है

Image Source: pexels

यूएसएस गेराल्ड आर. फोर्ड दुनिया का सबसे बड़ा युद्धपोत है

Image Source: pexels

इसको 2017 में अमेरिकी नौसेना में शामिल किया गया था

Image Source: pexels

जिसकी लंबाई 1,092 फीट (333 मीटर) और चौड़ाई 134 फीट (41 मीटर) है

Image Source: pexels

साथ ही यूएसएस गेराल्ड आर फोर्ड का डिस्प्लेसमेंट 100,000 टन है

Image Source: pexels