यहां मिलता है दुनिया का सबसे बड़ा अजगर

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: Freepik

जालीदार अजगर या मलेयोपायथन रेटिकुलैटस लंबाई के मामले में दुनिया का सबसे बड़ा अजगर माना जाता है

Image Source: Freepik

यह अजगर की 39 प्रजातियों में सबसे बड़ा और विशालकाय होता है

Image Source: Freepik

यह ग्रीन एनाकोंडा और बर्मीज अजगर के बाद दुनिया का तीसरा सबसे भारी अजगर होता है

Image Source: Freepik

इसकी लंबाई 1.5 से 6.5 मीटर होती है और वजन 1 से 75 किलोग्राम तक होता है

Image Source: Freepik

ऐसे में सवाल है कि कहां पाया जाता है जालीदार अजगर

Image Source: Freepik

आमतौर पर जालीदार अजगर दक्षिण-पूर्व एशिया में पाया जाता है, जिनमें इंडोनेशिया, भारत, सिंगापुर देश शामिल हैं

Image Source: Freepik

इसके अलावा, वजन के हिसाब से ग्रीन एनाकोंडा दुनिया का सबसे बड़ा सांप है

Image Source: Freepik

यह लगभग 250 किलोग्राम तक हो सकता है

Image Source: Freepik

ग्रीन एनाकोंडा ब्राजील के अमेजन के जंगलों में पाया जाता है

Image Source: Freepik