इस दुनिया में कई ऐसे जीव जन्तु पाए जाते हैं जो अपनी प्रजाति से अलग दिखाई देते हैं

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pixabay

कभी इनका रंग अलग होता है तो कभी लम्बाई, ऐसे जीव जंतुओं को वैज्ञानिक अलग से नाम देते हैं

Image Source: pixabay

आज हम आपको दुनिया की सबसे बड़ी लम्बी तितली के बारे में बताते हैं

Image Source: pixabay

दुनिया की सबसे लम्बी तितली का नाम क्वीन एलेक्स जेंडरा वर्ड विंग है

Image Source: pixabay

विंग खोलने के बाद इसकी लम्बाई 12 इंच के करीब हो जाती है

Image Source: pixabay

यह तितली 27 तरह के अलग-अलग मौसम में आराम से रह सकती है

Image Source: pixabay

यह तितली नार्थन पपुआ गिनी के भारी बरसात वाले जंगलों में पाई जाती है

Image Source: pixabay

सबसे हैरानी की बात यह है कि यह तितली अफ्रीका के उष्णकटिबंधीय इलाकों से आर्कटिक तक कुल 9,000 माइल जर्नी करती है

Image Source: pixabay

इसके अलावा दुनिया की कोई भी तितली इतना दूरी नहीं तय कर सकती है

Image Source: pixabay

अगर भारत की सबसे बड़ी तितली की बात की जाए तो इसका नाम गोल्डन वर्ड विंग है

Image Source: pixabay