चांद पर भी चलता है WiFi, इतनी है इंटरनेट स्पीड आज से करीब 2 साल पहले अमेरिकन स्टार्टअप की तरफ से एक बड़ा दावा किया गया था इसमें उन्होंने कहा था कि साल 2024 तक चांद पर WiFi की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी Aquarian Space को इस प्रोजेक्ट के लिए करीब 5 करोड़ रुपये से ज्यादा की फंडिंग मिली थी कंपनी ने कहा था कि साल 2024 में उनका पहला लूनर कम्युनिकेशन सिस्टम चांद पर होगा हालांकि, कंपनी के इस प्रोजेक्ट को लेकर अभी तक कोई अपडेट नहीं आया है साल 2014 में नासा ने पहली बार मून पर नेटवर्क का टेस्ट किया था उस समय फाइल अपलोड़ करने की स्पीड 19.44 MB प्रति सेकेंड थी वहीं, इसकी डाउनलोड़ करने की स्पीड 622 MB प्रति सेकेंड स्पीड थी नासा के द्वारा लगातार चांद पर इंटरनेट की सुविधा बेहतर करने की कोशिश की जा रही है