ट्रेन के आखिरी डिब्बे के पीछे X का निशान होता है

यह X ट्रेन के आखिरी डिब्बे को दिखाता है

इस X से स्टेशन मास्टर को समझ आता है कि पूरी ट्रेन सही सलामत है

अगर स्टेशन मास्टर को ये निशान नहीं दिखता है

ऐसी स्थिति में स्टेशन मास्टर ट्रेन को रुकवा सकता है

ट्रेन के आखिरी में अगर ये निशान नहीं दिखता है

तो इसका मतलब ट्रेन का डिब्बा पीछे छूट गया है

मालगाड़ी में यह X का निशान आखिरी डिब्बे पर नहीं होता है

दरअसल, मालगाड़ी में X का निशान पीछे की तरफ गार्ड के केबिन में होता है

मालगाड़ी में ये X का निशान काफी छोटा होता है.