पुरुषों में डाई हाइड्रोटेस्टोस्टीरॉन नाम का एंजाइम होता है

जिसकी वजह से उनके हेयर फ़ॉलिकल उत्तेजित होते हैं

जिससे पुरुषों के दाढ़ी आती है

महिलाओं में यह एंजाइम नहीं पाई जाती है

महिलाओं की यौन ग्रंथियां एस्ट्रोजन नाम का हॉर्मोन पैदा करती हैं

एस्ट्रोजन की वजह से लड़कियों के शरीर में बदलाव आते हैं

फिर वह बच्ची से किशोरावस्था में प्रवेश कर जाती है

महिलाओं में सैक्स हॉर्मोन, पुरुषों में हॉर्मोन के उलट काम करते हैं

फ़ीमेल हॉर्मोन के कम होने से महिला के हॉर्मोन बैलेंस बिगड़ जाता है

इस वजह से कई जगहों पर अनचाहे बाल निकल आते हैं