क्यों छींक को हम रोक नहीं पाते?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: Pexels

जुकाम के समय छींक आना सामान्य बात होती है

Image Source: Pexels

लेकिन सामान्य तौर पर छींक इसलिए भी आती है जब नाक में जलन पैदा करने वाली चीजें चली जाती हैं

Image Source: Pexels

जिसमें धूल, मिट्टी आदि शामिल है तो शरीर से इस जलन को दूर करने के लिए छींक आती है

Image Source: Pexels

लेकिन क्या आप जानते हैं कि हम छींक को क्यों रोक नहीं पाते

Image Source: Pexels

हमारी नाक में एक म्यूकस नाम की झिल्ली होती है

Image Source: Pexels

जब इसके टिश्यू में कोई डस्ट पार्टिकल चिपकता है तब इसे बाहर निकालने के लिए छींक आती है

Image Source: Pexels

तो आपका शरीर इसे बाहर निकालने के लिए एक जोरदार विस्फोट के रूप में छींक पैदा करता है

Image Source: Pexels

यह एक सुरक्षात्मक प्रक्रिया है जो हमारी इच्छा से बाहर होती है

Image Source: Pexels

छींक रोकने के कई नुकसान होते हैं जैसे फेस की नर्व्स और मसल्स कमजोर हो सकती हैं

Image Source: Pexels

छींक के जरिए बाहर निकलने वाली हवा का प्रेशर काफी तेज होता है जिससे आंख, नाक कान के ब्लड वेसल्स पर असर पड़ता है

Image Source: Pexels