देश में इस वक्त भीषण गर्मी पड़ रही है

इससे राहत पाने के लिए लोग एसी लगाते हैं

अधिकतर लोग एसी को दीवार पर ऊपर की ओर लगाते हैं

जानिए ऐसा क्यों किया जाता है

इसके पीछे एक सांइटिफिक रीजन जुड़ा हुआ है

एसी से जो हवा निकलती है वो काफी ठंडी होती है

ठंडी हवा हमेशा ऊपर से नीचे की ओर आती है

गर्म हवा हल्की होती है इसलिए वो जमीन से ऊपर की ओर उठती है

अगर आपने गौर किया हो तो सर्दियों में हीटर को लोग नीचे रखते हैं

यही कारण है कि एसी को हमेशा ऊपर की ओर ही लगाया जाता है