क्यों झुकी हुई है पीसा की मीनार?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: Pexels

पीसा की मीनार इटली के पीसा शहर में स्थित एक ऐतिहासिक घंटाघर है

Image Source: Pexels

इसका निर्माण 1173 से 1372 के बीच हुआ था

Image Source: Pexels

जमीन से इसकी उंचाई लगभग 55.86 मीटर (183.27) फीट है

Image Source: Pexels

पीसा की मीनार एक यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल का हिस्सा है

Image Source: Pexels

लेकिन क्या आप जानते हैं कि पीसा की मीनार झुकी हुई क्यों है आइए जानते हैं

Image Source: Pexels

वैसे तो यह मीनार अभी लगभग 4 डिग्री तक झुकी हुई है

Image Source: Pexels

लेकिन 20 वीं सदी के अंत तक यह मीनार 5.5 डिग्री तक झुकी थी जिसे मरम्मत करके सही किया गया था

Image Source: Pexels

यह मीनार इसीलिए झुकी हुई है क्योंकि इसकी नींव के नीचे की मिट्टी नरम और अस्थिर है

Image Source: Pexels

जब इस मीनार का निर्माण हो रहा था तब इसकी नींव कमजोर थी

Image Source: Pexels

तब नींव की गहराई लगभग 3 मीटर थी जो इतनी भारी मीनार के लिए कम थी

Image Source: Pexels