आसमान की तरफ क्यों नहीं मारनी चाहिए लेजर लाइट?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

आसमान की तरफ लेजर लाइट मारने से कई खतरों का सामना करना पड़ सकता है

Image Source: pexels

लेजर लाइट की रेज आसमान में प्लेन के विंडस्क्रीन से टकराती है, तो पायलट की आंखों को खतरा हो सकता है

Image Source: pexels

इससे पायलट अपना टेंपरेरी विजन खो सकते हैं, जिससे विमान के कंट्रोल पर असर पड़ सकता है

Image Source: pexels

लेजर लाइट से आंखों में परमानेंट डैमेज भी हो सकती है, लेजर का असर आंखों पर बहुत गंभीर हो सकता है

Image Source: pexels

कई देशों में एयरपोर्ट्स और प्लेन के पास लेजर लाइट का यूज करना गैरकानूनी भी है

Image Source: pexels

रिपोर्ट्स के मुताबिक लेजर से निकलने वाली लाइट सूर्य की रोशनी से भी कई हजार गुना तेज हो सकती है

Image Source: pexels

आमतौर पर लोग रात में या अंधेरे में लेजर लाइट का यूज करते हैं, जिससे पायलटों की आंखों पर बुरा असर हो सकता है

Image Source: pexels

FAA के अनुसार, लेजर की रेज अगर आंख में दूर की चीज देखते समय जाए, तो उसका असर 1 लाख गुना तक बढ़ सकता है

Image Source: pexels

FAA के अनुसार, 2012 में अमेरिका में एक कानून लाया गया, जिसके अनुसार विमान पर लेजर लाइट मारने पर 5 साल तक की जेल और 2.5 लाख डॉलर जुर्माना हो सकता है

Image Source: pexels