कई लोगों ने जहाज में सफर किया गया होगा

कभी आपने ये सोचा है कि इतना भारी होने के बावजूद भी जहाज पानी में डूबता क्यों नहीं है?

दरअसल जहाजों को आर्किमिडीज के लॉ को ध्यान में रखकर बनाया जाता है

आर्कमिडीज लॉ के अनुसार

पानी में डूबी किसी वस्तु पर ऊपर की ओर लगने वाला कुल बल वस्तु द्वारा हटाए गए पानी के भार के बराबर होता है

यानी हम जब पानी में लोहे की कोई वस्तु डालते हैं

तब वह वस्तु अपने भार के बराबर पानी को हटाती हुई नीचे चली जाती है

ऐसे में जहाज के अंदर जो हवा होती है

वह पानी की तुलना में बहुत कम घनत्व की होती है

जिस कारण से जहाज नहीं डूबता है.