गुलाबी कागज में ही ज्वैलरी क्यों देते हैं सुनार?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pixabay

आपने भी सुनार की दुकान पर सोने-चांदी के गहनें तो जरूर लिए होंगे

Image Source: pixabay

आपने एक चीज देखी होगी कि सुनार सोने-चांदी की ज्वैलरी गुलाबी रंग के कागज में लपेटकर देते हैं

Image Source: pixabay

क्या आप इसके पीछे का कारण जानते हैं? आइए आपको इसका कारण बताते हैं

Image Source: pixabay

दरअसल, गुलाबी कागज में हल्की धात्विक चमक होती है जिससे इस कागज में गहने रखने से चमक बनी रहती है

Image Source: pixabay

गुलाबी रंग को शुभ और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है इसलिए गहने रखने के लिए सुनार इसका इस्तेमाल करते हैं

Image Source: pixabay

गुलाबी कागज आमतौर पर मुलायम और चिकना होता है इसलिए गहनों को खरोंच से बचाने के लिए इसे गुलाबी कागज में लपेटते हैं

Image Source: pexels

गुलाबी कागज में लपेटे हुए गहने प्रीमियम अनुभव देते है जिससे ब्रानडिंग में मदद मिलती है

Image Source: pexels

गुलाबी रंग शांति, खुशी, और विश्वास का प्रतीक है जो खरीदारों को गहने खरीदने के लिए प्रेरित करता है

Image Source: pexels

गहनों को रखने के लिए गुलाबी रंग के कागज के इस्तेमाल का कारण केवल परंपरा नहीं बल्कि वैज्ञानिक समझ भी है

Image Source: pexels