हम सबने गौर किया है की इमारत में 13वीं मंजिल नहीं होती है

उसकी जगह या तो एम या 12बी या 14 नंबर का इस्तेमाल होता है

पर क्या आप सोसायटी, होटल में 13 के न इस्तेमाल होने का कारण जानते हैं

दरअसल टैरो कार्ड या अंक शास्त्रियों के मुताबिक इसे अशुभ माना जाता है

इसीलिए कई सारे लोग 13 नंबर के इस्तेमाल से बचते हैं

नंबर के इस डर को ट्रिस्कायडेकाफोबिया कहते हैं

इमारत में ही नहीं बल्कि क्रिकेट टीम की जर्सी पर भी ये नंबर नहीं होता है

चीन में तो गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन नंबर में 13 शामिल नहीं होता है

दुनिया भर की एयरलाइंस में भी 13 नंबर की कोई सीट नहीं होती है

शुभ अशुभ चीजों को दुनिया भर के कई देश मानते हैं.

Thanks for Reading. UP NEXT

क्या किसी जानवर का दूध काला भी होता है?

View next story