बल्लीमारान को क्यों कहा जाता है बल्लीमारान?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: freepik

बल्लीमारान पुरानी दिल्ली इलाके का एक ऐतिहासिक मोहल्ला है

Image Source: freepik

बल्लीमारान चांदनी चौक से जुड़ा एक एरिया है जो कई चीजों के लिए प्रसिद्ध है

Image Source: freepik

दिल्ली के इस इलाके से कई प्रमुख शख्सियतों का जुड़ाव रहा है जिसमें गालिब, हकीम अजमल खां प्रमुख हैं

Image Source: freepik

चलिए आपको बताते हैं कि बल्लीमारान को क्यों कहा जाता है बल्लीमारान

Image Source: freepik

बल्लीमारान का नाम इस इलाके में रहने वाले बेहतरीन नाविकों के चलते पड़ा

Image Source: freepik

मुगल काल में उनके नाव को यहीं के लोग चलाते थे जिससे यहां के लोगों का अच्छा रसूख था

Image Source: freepik

पुराने समय में जब यमुना काफी बड़ी और गहरी थी तो नाविक उसमें नाव चलाने के लिए बल्लियों का इस्तेमाल करते थे

Image Source: freepik

बल्लियों से नाव चलाने वाले इन नाविकों को बल्ली मार कहा जाता था उनके नाम से यह इलाका बना बल्लीमारान

Image Source: freepik

इसी इलाके में उर्दू के फेमस शायर मिर्जा गालिब की हवेली है यहीं उनका आखिरी समय बीता था

Image Source: freepik