लकड़ी के पीपों में ही क्यों स्टोर की जाती है शराब?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

आजकल जब स्टील, ग्लास और प्लास्टिक जैसी मजबूत और टिकाऊ चीजें मौजूद हैं

Image Source: pexels

तब क्यों शराब निर्माता कंपनियां सदियों पुरानी लकड़ी का इस्तेमाल कर रही हैं

Image Source: pexels

दरअसल, लकड़ी शराब में धीरे-धीरे अपना फ्लेवर छोड़ती है, जैसे वनीला या कोको जैसी खुशबू

Image Source: pexels

ओक लकड़ी में प्राकृतिक टैनिन्स होते हैं जो शराब को स्मूदनेस और स्ट्रक्चर देते हैं

Image Source: pexels

लकड़ी में सूक्ष्म छिद्र होते हैं जो शराब में थोड़ी मात्रा में हवा प्रवेश करने देते हैं

Image Source: pexels

नई शराब आमतौर पर तीखी होती है, लकड़ी के पीपों में स्टोर करने से उसकी तीखापन कम होता है

Image Source: pexels

लकड़ी से निकलने वाले तेल और रेजिन शराब में घुल जाते हैं

Image Source: pexels

जिससे एक नेचुरल, वुडी खुशबू आती है

Image Source: pexels

लकड़ी में मौजूद तत्व शराब के अंदर के अल्कोहल और एसिड के साथ प्रतिक्रिया करते हैं

Image Source: pexels