हिंदू धर्म में अंतिम संस्कार को भी एक महत्वपूर्ण कार्य है

इसमें भी हिंदू शास्त्रों की कई रस्में निभाई जाती है

इन्ही रस्मों में एक रस्म है मुक्ति के लिए मृतक के सिर को फोड़ना

इसके पीछे भी एक रिवाज जुड़ा हुआ है

इस रस्म को कपाल क्रिया कहते है

जब शरीर आधा जल जाता है तभी सिर पर डंडा मारकर फोड़ा जाता है

ऐसा इसलिए किया जाता है क्योंकि कपाल का हिस्सा ठोस होता है

शरीर जल जाता है और वो हिस्सा जल नहीं पाता

इसलिए इसे तोड़कर गड्ढा करके उसमें घी भरकर जलाया जाता है

हिंदू ग्रंथों के अनुसार ऐसा करने से ही मृत व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति होती है