जानकर हैरानी होती है कि आखिर विशाल हाथी एक मधुमक्खी से डरता है

सुनने में अटपटा जरूर लगता है मगर ये सच है

वैसे तो मधुमक्खी का डंक हाथी की मोटी चमड़ी में घुस नहीं पाता

मगर मधुमक्खियों का झुंड हाथियों के लिए किसी मुसीबत से कम नहीं है

दरअसल मधुमक्खी हाथी के सेंसिटिव एरिया में डंक मारती है

जैसे सूंड, मुंह और आंखों पर डंक मार उन्हे जख्मी कर देती है

इसलिए हाथी मधुमक्खियों से इतना डरते हैं  

इनसे बचने के लिए हाथी कान फड़फड़ाने और धूल उड़ाने लगते है

साथ ही इनके भिनभिनाने की आवाज सुनकर हाथी शोर मचाने लगता है

इसलिए मधुमक्खियों की आवाज सुनकर हाथी कभी उस दिशा में नहीं जाता