आंधी-बारिश या तूफान में क्यों नहीं कटती ट्रेन की बिजली?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: PTI

आंधी-बारिश या तूफान हो रेलवे की बिजली नहीं काटी जाती है

Image Source: PTI

चलिए, जानते हैं कि आंधी-बारिश या तूफान में क्यों नहीं कटती ट्रेन की बिजली

Image Source: PTI

भारतीय रेलवे में अधिकांश ट्रेनें 25,000 वोल्ट AC ओवरहेड वायर सिस्टम से बिजली प्राप्त करती हैं

Image Source: PTI

इनको इस तरह से बनाया जाता है कि किसी भी आंधी-बारिश या तूफान जैसे स्थिति में भी सही से काम करे

Image Source: PTI

ओवरहेड वायर को सहारा देने वाले पोल्स पर विशेष प्रकार के इंसुलेटर लगाए जाते हैं

Image Source: PTI

इसके चलते बारिश में भी शॉर्ट सर्किट की संभावना कम हो जाती है और बिजली नहीं जाती है

Image Source: PTI

आधुनिक ट्रेनों में Head-On Generation या End-On Generation सिस्टम होता है

Image Source: PTI

HOG और EOG से इंजन से ही कोचों को बिजली मिलती है जिससे बारिश में भी ट्रेन के अंदर लाइट और पंखे चलते रहते हैं

Image Source: PTI

बहुत तेज तूफान या बिजली गिरने की स्थिति में, रेलवे सप्लाई बंद कर देता है ताकि दुर्घटना न हो

Image Source: PTI