बाइक का साइलेंसर सबसे ज्यादा क्यों चुराते हैं चोर?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: Pexels

पहले कार और बाइक चोरी होने की खबरें आती रहती थीं, लेकिन अब दौर बदल गया है

Image Source: Pexels

अब चोर कार हो बाइक उसको चुराने से ज्यादा उसमें लगे साइलेंसर को चुरा रहे हैं

Image Source: Pexels

चलिए आपको बताते हैं कि आखिर इनमें क्या होता है कि चोर इनको सबसे ज्यादा चुराते हैं

Image Source: Pexels

साइलेंसर में कैटालिटिक कन्वर्टर लगा होता है जो इंजन के धुएं को कार्बन डाईऑक्साइड में बदलता है

Image Source: Pexels

साइलेंसर के इस कैटालिटिक कन्वर्टर को बनाने के लिए प्लेटिनम, पैलेडियम और रोडियम का इस्तेमाल होता है

Image Source: Pexels

प्लेटिनम, पैलेडियम और रोडियम की कीमत सोने से भी अधिक होती है

Image Source: Pexels

चोर इन्हीं तीनों धातुओं के मिश्रण से बने कैटालिटिक कन्वर्टर को चुराने के लिए साइलेंसर चुराते हैं

Image Source: Pexels

चोर इनको चुरा के बाजार में बेचते हैं जहां इसमें लगे इन धातुओं को रिसाइकल करके दुबारा यूज किया जाता है

Image Source: Pexels

इसके अलावा साइलेंसर में जमा होने वाली एक तरह की डस्ट में काफी महंगी बिकती है

Image Source: Pexels