इंसान के साथ जानवरों में भी कैंसर होने की समस्या रहती है

मगर इन जानवरों को कैंसर होने की संभावना बहुत कम होती है

सांप में मौजूद विष उन्हें कैंसर से बचाने में मदद करते है

क्योंकि ये उन छोटे जीव को खाते हैं जिनमें कैंसर को रोकने वाले विटामिन्स होते हैं

हाथियों का मुख्य आहार घास, पत्तियां, और फल होता है

जिनमें मौजूद पौष्टिक तत्व कैंसर के खतरे को कम करते हैं

मगरमच्छ भी उन जानवरों में से एक है

इनमें मौजूद माइक्रोबायोटा कैंसर के खिलाफ सुरक्षा करते है

व्हेल में कैंसर की दर कम होती है

इस लिस्ट में गिलहरियां और चमगादड़ भी शामिल हैं