एक या डेढ़ साल के बच्चे के दांत आने शुरू हो जाते हैं

इन्हें दूध के दांत भी कहा जाता है

ये दांत पांच या सात साल तक टूटने लगते हैं

जिसके बाद इनकी जगह नए और मजबूत दांत आते हैं

बुढ़ापा आते ही फिर से दांत झड़ने लगते हैं

उसके बाद नए दांत नहीं आते हैं

क्योंकि दांत सिर्फ दो ही बार आते हैं

दरअसल इंसानों को तीसरी बार दांतों की जरूरत नहीं होती है

कई वैज्ञानिक दांतों को तीसरी बार उगाने पर काम कर रहे हैं

कुल मिलाकर दांतों के उगने की अपनी एक क्षमता होती है