कुछ लड़कों की आवाज पतली क्यों होती है?

Published by: एबीपी न्यूज़
Image Source: Pexels

लड़कों की आवाज आमतौर पर महिलाओं की आवाज की तुलना में भारी और गहरी होती है

Image Source: Pexels

मुख्य कारण उनके वोकल कॉर्ड्स का तारत्व और आकार होता है

Image Source: Pexels

यहां हार्मोनल इम्बैलेंस भी इसमें भूमिका निभा सकता है

Image Source: Pexels

युवावस्था के दौरान पुरुषों के मुखर तार लंबे और मोटे हो जाते हैं

Image Source: Pexels

लेकिन देखा गया है कि कुछ लड़कों की आवाज पतली होती है

Image Source: Pexels

आइए जानते हैं कि कुछ मर्दों की आवाज पतली क्यों होती है

Image Source: Pexels

जिन लड़को में मुखर तार पतले और कम लंबे रह जाते हैं, उनकी आवाज पतली रह जाती है

Image Source: Pexels

इस कारण किशोरवस्था में स्वरयंत्र और वोकल कॉर्ड्स का पूरी तरह से विकसित न हो पाना है

Image Source: Pexels

इससे आवाज में पर्याप्त भारीपन नहीं आ पाता

Image Source: Pexels

इस स्थिति को प्यूबरफोनिया कहते हैं, जहां स्वर यंत्र में बदलाव होने के बावजूद आवाज भारी नहीं होती

Image Source: Pexels