वहीं आपने भी नोटिस किया होगा कि अक्सर किसी को भी छींक आने पर सामने वाला व्यक्ति उसे God Bless You बोलता है
Image Source: pexels
लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि छींक आने पर God Bless You क्यों बोलते हैं?
Image Source: pexels
दरअसल ऐसा कहा जाता है कि रोम में एक बीमारी होने के दौरान गॉड ब्लेड यू कहने की शुरुआत हुई थी
Image Source: pexels
इस बीमारी का लक्षण खांसना और छींकना था जिसे बूबोनिक प्लेग कहा गया
Image Source: pexels
वहीं जब कोई व्यक्ति बूबोनिक प्लेग से ग्रसित होता था तो पोप ग्रेगरी ने ऐसे व्यक्ति के छींकने पर गॉड ब्लेस यू कहना शुरू किया और लोगों को भी गॉड ब्लेस यू कहने के लिए कहा गया
Image Source: pexels
इसके पीछे यह मानना था कि गॉड ब्लेस यू कहने से पीड़ित व्यक्ति को मरने से बचाया जा सकता है
Image Source: pexels
इसके अलावा यह भी कहा जाता है कि छींकने के समय इंसान से बुरी आत्मा बाहर निकलती है
Image Source: pexels
ऐसे में गॉड ब्लेस यू बोला जाए तो किसी और व्यक्ति के शरीर में बुरी आत्मा का प्रवेश नहीं होता है