हम एक हफ्ते या दो हफ्ते में नाखून काटने हैं

लेकिन ये फिर से एकदम बढ़ जाते हैं

नाखून एक प्रकार की मृत कोशिकायें होती है

नाखूनों के बढ़ने के लिए नई कोशिकाओं का पैदा होना जरूरी होता है

इसके लिए ग्लूकोज की आवश्यकता पड़ती है

नाखून रोजाना लगभग 0.11 मिलीमीटर की दर से बढ़ते रहते हैं

उम्र बढ़ने के साथ ही इनके बढ़ने की गति भी धीमी हो जाती है

नाखूनों के ठीक नीचे कोशिकाओं की एक परत बनीं होती है

जिसे जीवाणु-जाल कहा जाता है