अचानक क्यों दिखने लगते हैं भूतिया और डरावने चेहरे?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: PEXELS

कभी कभी हमारे सामने अजीबों गरीब चेहरे अचानक दिखने लगते हैं

Image Source: PEXELS

चलिए आपको बताते हैं कि आखिर ऐसा क्यों होता है और इसके पीछे कारण क्या है

Image Source: PEXELS

यह स्लीप पैरालिसिस के कारण होता है जिसमें कई लोगों को भूतिया और डरावने चेहरे या साए दिखने लगते हैं

Image Source: PEXELS

स्लीप पैरालिसिस एक ऐसी अवस्था है जिसमें इंसान कुछ देर के लिए हिलने-डुलने या बोलने में असमर्थ हो जाता है

Image Source: PEXELS

जब हम गहरी नींद में होते हैं तो हमारा दिमाग सपनों की दुनिया में होता है

Image Source: PEXELS

अगर इस दौरान हमारी नींद टूट जाती है तो हमें अजीब और डरावने चेहरे दिखने लगते हैं

Image Source: PEXELS

स्लीप पैरालिसिस के दौरान शरीर पूरी तरह अस्थायी लकवे में चला जाता है, जिससे हम हिल नहीं सकते

Image Source: PEXELS

इस दौरान हमें लगने लगता है कि कोई भूत प्रेत या अन्य कोई शक्ति हमारे पास खड़ी है

Image Source: PEXELS

हमें ऐसा लगता है कि कोई साया पास में खड़ा है बिस्तर पर बैठ गया है या हमें देख रहा है

Image Source: PEXELS