शेविंग, हेयर कटिंग के दौरान आपने कभी न कभी ब्लेड जरूर देखा होगा

ब्लेड बनाने वाली कंपनी बहुत सारी हैं पर एक जैसा ही क्यों होता है ब्लेड की डिजाइन

ब्लेड का इस्तेमाल 19वीं सदी के दौरान शुरू हुआ था

उस दौर में ब्लेड को बार-बार पैना करने की जरूरत पड़ती थी

तब जिलेट कंपनी ने खास तरह का रेजर और ब्लेड तैयार किया

19 वीं शताब्दी तक जिलेट इकलौती कंपनी ब्लेड बनाती थी

उस दौरान ब्लेड को रेजर पर बोल्ट की मदद से फिट करना पड़ता था

तब ही से ब्लेड की डिजाइन इस तरह होने लगा

उसके बाद सभी कंपनियों ने इस ही टिजाइन को अपनाया

इस डिजाइन का ये फायदा होता है कि ये सभी रेजर में लग जाता हैं

फायदा होता है कि ये सभी रेजर में लग जाता हैं